29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के शोषण पर बरतें गंभीरता

नीति आयोग के तहत संपूर्णता अभियान को लेकर बैठक

प्रतिनिधि, खूंटी जिले में नीति आयोग के तहत संपूर्णता अभियान को लेकर गुरुवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र ने समाहरणालय सभागार में बैठक की. इसमें प्रेजेंटेशन के माध्यम से नीति आयोग से तीन महीने तक चलनेवाले संपूर्णता अभियान के संबंध में जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने बताया कि 30 सितंबर तक चलनेवाले अभियान में प्रमुख संकेतकों को आकांक्षी जिलों और प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के तरीके बताये जायेंगे. संपूर्णता अभियान प्रदर्शन के जिन प्रमुख संकेतकों पर ध्यान देगा, उनमें देखभाल के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मधुमेह से पीड़ित लोगों का प्रतिशत, हाइपरटेंशन से पीड़ित व्यक्तियों का प्रतिशत, अतिरिक्त पोषण आवश्यकता वाली गर्भवती महिलाएं, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रतिशत और प्रखंड स्तर पर राशि पानेवाले स्वयं सहायता समूह शामिल हैं. डीसी ने कहा कि हर क्षेत्र में परिपूर्णता की प्रगति की निगरानी की जायेगी. जागरूकता लाने और अभियान के अनुसार व्यवहार में परिवर्तन पर नजर रखने की बात कही. अभियान को सफल बनाने को लेकर उपायुक्त ने अगले तीन माह तक नीति आयोग के प्रमुख इंडिकेटरों को प्राथमिकता से कार्य करने का निर्देश दिया. बीडीओ को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की अधिक-से-अधिक सहभागिता तय करने का निर्देश दिया. इसके बाद श्री मिश्र ने संपूर्णता अभियान को लेकर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में काफी संख्या में स्कूली बच्चे, सेविका-सहायिका समेत अन्य शामिल थे. श्री मिश्र ने लोगों को अभियान को लेकर शपथ दिलायी और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. मौके पर नीति आयोग के इकोनॉमिक अफसर संजय कुमार यादव, डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ अनिकेत सचान सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें