Loading election data...

अवैध खनन के खिलाफ सख्ती से करें कार्रवाई

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 8:48 PM

बच्चों के बीच 15 जुलाई तक साइकिल वितरण सुनिश्चित करें बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच व पौधरोपण का दिया निर्देश प्रतिनिधि, खूंटी जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा उपायुक्त लोकेश मिश्र ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को बैठक कर की. बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों का एक-एक कर योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उपायुक्त ने सभी योजनाओं का विस्तार से जायजा लिया. उन्होंने कल्याण विभाग के तहत प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण का सभी प्रखंडों में जांच करने का निर्देश दिया. वहीं योग्य बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ सुनिश्चित करने को कहा. 15 जुलाई तक बच्चों के बीच साइकिल का वितरण करने के लिए कहा. उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन का का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया. बिरसा लाइब्रेरी के निर्माण को लेकर क्षेत्र निरीक्षण करने, आंगनबाड़ी निर्माण के लिए प्रखंडों में भूमि चयनित करने, सेविका का चयन पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया. नीति आयोग के सभी इंडिकेटरों को पूरा करने को कहा. बैठक में उपायुक्त ने जहां बिजली नहीं पहुंची है, वहां की सूची प्रदान करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जहां बिजली नहीं पहुंच सकती है, वहां सोलर हाई मास्ट लाइट लगाया जायेगा. जिले में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन को लेकर उपायुक्त ने ग्रामसभा कर जानकारी लेने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित क्षेत्र के अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को ग्राम सभा में सक्रिय भूमिका निभाने और अवैध खनन और अवैध परिवहन के मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाने को कहा. उपायुक्त ने बीडीओ को सीएचसी का नियमित रूप से निरीक्षण करने, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच करने, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत स्कूलों में पौधरोपण करने, प्रखंडों में बीइओ की निगरानी में शत-प्रतिशत पुस्तक एवं पोशाक वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने पेयजल की समस्याओं को ग्रामसभा का आयोजन कर निष्पादित करने को कहा. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, डीआरडीए निदेशक, एसी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version