17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमाड़ विधायक ने निकाली आभार यात्रा

झामुमो प्रत्याशी विकास कुमार मुंडा ने तमाड़ विस सीट से लगातार तीसरी जीत के बाद रविवार को आभार यात्रा निकाली.

तमाड़.

झामुमो प्रत्याशी विकास कुमार मुंडा ने तमाड़ विस सीट से लगातार तीसरी जीत के बाद रविवार को आभार यात्रा निकाली. यात्रा में गाजे-बाजे के साथ काफी संख्या में समर्थक शामिल हुए. आभार यात्रा की तमाड़ स्टैंड से शुरू होकर मेन रोड होते हुए नीचेटोली, हॉस्पिटल रोड, कोठारी चौक से होकर रायडीह मोड़ तक गयी. विधायक विकास कुमार मुंडा ने तमाड़ स्थित अपने ननिहाल में जाकर परिजनों से आशीर्वाद लिया. लोगों ने जगह-जगह विधायक की आरती कर स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने पटाखे भी जलाये. विधायक ने कहा कि यह विजय केवल मेरी नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता के विश्वास और एकता की है. जनता के भरोसे को मजबूत करना और क्षेत्र के हर कोने में विकास, प्रगति और समृद्धि लाना मेरा प्रमुख उद्देश्य रहेगा. तमाड़, बुंडू, अड़की के चहुंमुखी विकास के लिए सतत कार्यरत रहूंगा. मौके पर ऋषिकेश महतो, मृत्युंजय महतो, अरविंद कुमार, मलिन महतो, आकाश खंडित, मुन्ना महतो, मंताेष सेठ, बासु सेठ, उमेश महतो, प्रदीप मुंडा, चतुर सेठ व कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें