ढाबा संचालक ने घर वालों को बताकर कर ली आत्महत्या

सलगाडीह रिलांयस पेट्रोल पंप के समीप एक ढाबे से मंगलवार को तमाड़ पुलिस ने 32 वर्षीय युवक का फंदे से लटका शव बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:22 PM

फंदे से लटका हुआ शव पुलिस ने किया बरामद

प्रतिनिधि, तमाड़

सलगाडीह रिलांयस पेट्रोल पंप के समीप एक ढाबे से मंगलवार को तमाड़ पुलिस ने 32 वर्षीय युवक का फंदे से लटका शव बरामद किया. मृतक की पहचान पुंडिदीरी निवासी शष्टी कुमार दास के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि शष्टी कुमार दास सलगाडीह में ढाबे का संचालन करता था. सोमवार को होटल में काम करने वाले सभी कर्मियों की छुट्टी कर दी. बताया जाता है कि देर शाम से ही वह शराब पीने लगा और रात को अपने मित्रों को फोन कर आत्महत्या की जानकारी दी थी, लेकिन नशे में होने के कारण सभी को लगा वह मजाक कर रहा है.

सुबह में लोगों को पता चला कि ढाबे में रस्सी के सहारे फांसी में झूलकर आत्महत्या कर ली है. फांसी लगाने से पहले अपने परिजनों को आत्महत्या करने की बात मोबाइल से बतायी थी. साथ ही मोबाइल का पासवर्ड भी बता दिया था. इसके अलावा यह अपील की कि आत्महत्या करने में किसी का कोई दोष नहीं है. फिलहाल, जानकारी मिलने पर तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव सहित मृतक का मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस मोबाइल की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version