जुरदाग के सभी गांव में हर घर नल जल योजना अधूरी

कर्रा प्रखंड के ज्यादातर गांवों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना की स्थिति बेहद खराब है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 8:24 PM

प्रतिनिधि, कर्रा कर्रा प्रखंड के ज्यादातर गांवों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना की स्थिति बेहद खराब है. प्रभात खबर में पहले भी कई पंचायतों का हाल प्रकाशित किया गया है. प्रखंड के जुरदाग पंचायत के गांवों में योजना धरातल पर सही से नहीं उतारा गया है. योजना के तहत जुरदाग पंचायत के जलटंडा में छह माह पहले तीन बोरिंग किया गया. जिसमें जलटंडा बाजारटांड़, मुंडा टोली और पाहन टोली शामिल हैं. तीनों जगह बोरिंग कर छोड़ दिया गया. जलटंडा पाहन टोली का बोरिंग को ड्राई बताया गया. जुरदाग गांव में कुल 13 प्वाइंट पर बोरिंग किया गया. जिसमें चुमनू टोली और जरा टोली में बोरिंग ड्राई रहा. टुनगांव में चार प्वाइंट पर बोरिंग किया गया है. लेकिन आज तक काम अधूरा है. बनगानालोया गांव में तीन बोरिंग करके छोड़ दिया गया है. अमजोरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत आरसीसी जल मीनार का निर्माण पूर्ण हो चुका है. लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. बिचागड़ा गांव में तीन बोरिंग करके छोड़ दिया गया है. योजना अधूरा रहने से लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. पड़गांव गांव में तीन अलग-अलग जगह पर बोरिंग करके अधूरा कार्य छोड़ दिया गया है. तुयू गांव में दो जगह पर बोरिंग करके अधूरा कार्य छोड़ दिया गया. पूरे पंचायत में जल जीवन मिशन का योजना पूरी नहीं होने से लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. योजना पूर्ण नहीं होने से परेशानी : मुखिया जुरदाग पंचायत की मुखिया सुनीता तोपनो ने बताया कि जल जीवन मिशन के हर घर जल नल योजना का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण होना चाहिए. इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए भटक रहे हैं. पंचायत के सभी कुएं और तालाब का जलस्तर नीचे चला गया है. विगत छह माह से संवेदक बोरिंग करके छोड़ दिया है और काम आगे नहीं बढ़ा रहा है. काम जारी है : कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार यादव ने बताया कि जुरदाग पंचायत में दो संवेदक काम कर रहे हैं. जिसमें तीन बोरिंग ड्राई है. बाकी सभी बोरिंग सफल है. पंचायत में काम जारी है. मेरे अनुसार समय रहते योजना पूरी कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version