पोढ़ोटोली में हर घर नल जल योजना अधूरी
जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना का सभी क्षेत्रों में हाल-बेहाल है.
प्रतिनिधि, खूंटी जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना का सभी क्षेत्रों में हाल-बेहाल है. गांवों में संवेदक और इंजीनियर सीधे-सादे लोगों को बहला-फुसला कर आधा-अधूरा काम कर निकल जा रहे हैं. इससे ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. प्रभात खबर में लगातार योजना की कमियों को लेकर खबर प्रकाशित किये जा रहे हैं. ताजा मामला खूंटी के कालामाटी गांव का सामने आया है. कालामाटी के पोढ़ोटोली में हर घर नल से जल योजना आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है. लगभग छह माह पहले काम बंद कर दिया गया है. गांव में पहले एक बोरिंग किया गया था. वह फेल हो गया. इसके बाद दूसरा बोरिंग किया, लेकिन अबतक टंकी नहीं लगायी गयी है. कुछ दूरी तक पाइप लाइन बिछा कर छोड़ दिया गया. लोगों के घरों में नल लगा दिया गया है. लेकिन टंकी नहीं बनने और पाइप लाइन नहीं बिछाये जाने के कारा इसका लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है. गांव में कुल 56 परिवार रहते हैं. योजना के पूर्ण नहीं होने के कारण इस गर्मी में ग्रामीणों को गांव से दूर चुआं से पानी लाना पड़ता है. वार्ड सदस्य जिलियानी खलखो ने बताया कि छह माह से काम बंद है. जिसके कारण अब तक योजना पूर्ण नहीं हो सकी है. जल सहिया प्रमिला कच्छप ने बताया कि संवेदक और विभाग के लोग किसी प्रकार की जानकारी नहीं देते हैं. पूछने पर सिर्फ इतना कहते हैं काम हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है