कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्यकर्मियों की टीम
कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्यकर्मियों की टीम
खूंटी : जिले में सोमवार की रात 10 बजे तक कुल 14 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. इसमें खूंटी और अन्य इलाकों के मरीज शामिल हैं. इससे पहले रविवार की मध्य रात्रि में कुल 104 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव मिले थे. एक दिन का यह जिले मे अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा था. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज पाये जाने के बाद जिले में भय है.
कोरोना संक्रमित मरीजों में बड़ी संख्या में पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. एसपी आशुतोष शेखर के अनुसार जिले में रविवार तक कुल 53 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना सैंपल की जांच करनेवाला एक लैब टेक्निशियन को भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. उसका भी इलाज शुरू कर दिया गया है.
एरेंडा स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती एक कोरोना मरीज की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे रेफर कर दिया गया. परिजन उसे रांची के सेंटेविटा अस्पताल ले गये हैं. इधर रविवार को जिले में एक अन्य को भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था.
वह अपने घर में ही आइसोलेट हो गया है. डाॅक्टर निरंतर उस पर निगरानी रखे हुए हैं. उनके परिवार के सदस्य और संपर्क में आये कुल 30 व्यक्तियों का भी टेस्ट किया गया है. जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 232 हो गयी है.
Post by : Pritish Sahay