टूर्नामेंट में जेसीए बी 206 रन से बना विजेता
खूंटी जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को जेसीए (बी) और वीबीसीए के बीच मैच खेला गया.
खूंटी.
खूंटी जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को जेसीए (बी) और वीबीसीए के बीच मैच खेला गया. इसमें जेसीए (बी) ने वीबीसीए को 206 रन के विशाल अंतर से हराया. जेसीए बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 336 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. इसमें बलराम नायक ने शानदार 110 रन बनाये. वहीं, शाने अली ने 78, हर्ष ज्ञानि ने 44 और विशाल कुमार ने 32 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में वीबीसीए की ओर से सुमित कुमार और धैर्य केसरी ने दो-दो विकेट लिये. जवाबी पारी में उतरी वीबीसीए की टीम 130 रन पर सिमट गयी. वीबीसीए की ओर से सबसे अधिक मोहम्मद शाहजहां ने 57 और अभिषेक कुमार ने 19 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में जेसीए बी की तरफ से आदित्य राज ने आठ और सत्यम सिंह ने दो विकेट हासिल किया. प्लेयर ऑफ द मैच आदित्य राज को मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है