श्रीमद् भागवत महापुराण कथा आज से शुरू
आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से खूंटी में गुरुवार से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जायेगा.
गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकालकर किया नगर भ्रमण
प्रतिनिधि, खूंटीआर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से खूंटी में गुरुवार से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जायेगा. कथा के एक दिन पूर्व बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में खूंटी शहरी क्षेत्र, तोरपा, कर्रा, तपकरा, गोविंदपुर से आयी महिलायें और युवतियों ने हिस्सा लिया. तोरपा से आयी दुर्गा वाहिनी की सदस्य विशेष रूप से शामिल हुई. शहर के गायत्री परिवार के सदस्य भी कलश यात्रा में शामिल हुए. कलश यात्रा में गाजे-बाजे और श्रीमद् भागवत महापुराण की जय के जयकारा के साथ सभी शामिल हुए. कलश यात्रा बूढ़ा महादेव से निकलकर कर्रा रोड होते हुए दुर्गा मंदिर, नेताजी चौक, भगत सिंह चौक होते हुए कथा स्थल तक पहुंची. यात्रा में कथावाचक स्वामी दिव्यानंद गिरि, बेंगलुरु आश्रम और वृंदावन से आयी टीम भी शामिल हुए. कलश यात्रा में राम लखन जानकी, लक्ष्मी-सरस्वती, कालरात्रि काली और मां दुर्गा की झांकी भी निकाली गयी.
आयोजन को सफल बनाने में आर्ट ऑफ लिविंग की कल्याणी शहदेव, आशु शहदेव, प्रमिला भगत, मोनिका धन, ज्योति मीनाक्षी सिन्हा, पुष्पा तिवारी, ज्योति राय, संगीता राय, मंजू देवी, शकुंतला देवी, मनोरमा भगत, सिंधु भगत, राधा देवी, अनीता लाल, वीणा शर्मा, शिमपल मलिक, शीला भगत, जददू लाल, महेन्द्र भगत, नंद राय, राजेंद्र भगत, आशुतोष भगत, प्रेम प्रकाश, मयंक, ज्योतिष भगत, रमेश मांझी, कृष्णा भगत अनूप साहू सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है