17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सुबह सभी गिरजाघर में विशेष आराधना

ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस बुधवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जायेगा. इसे लेकर एक दिन पहले ही सभी चर्च में विशेष तैयारी की गयी.

खूंटी. ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस बुधवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जायेगा. इसे लेकर एक दिन पहले ही सभी चर्च में विशेष तैयारी की गयी. क्रिसमस के पूर्व संध्या कई चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. शहर के मार्टिन बंगला स्थित सीएनआई चर्च में क्रिसमस के पूर्व संध्या पर पुण्य रात की आराधना किया गया. बुधवार की सुबह सभी गिरजाघर में विशेष आराधना किया जायेगा. इसके बाद लोग अपने-अपने घर में यीशु के जन्म का त्योहार क्रिसमस मनायेंगे. केक काटेंगे और एक-दूसरे को त्योहार की बधाई देंगे. लोगों ने क्रिसमस को लेकर अपने-अपने घरों में भी खास तैयारी कर रखा है. घरों में क्रिसमस ट्री सजाया गया है. वहीं विशेष साज-सजावट की गयी. इसके अलावा कई प्रकार के व्यंजन भी बनाये जायेंगे. क्रिसमस खुशी और आनंद का त्योहार : बिशप विनय क्रिसमस का पर्व सभी के लिए आनंद और खुशी का त्योहार है. यह हमें हमारे बीच ईश्वर की उपस्थिति का एहसास कराता है. कुंवारी मरियम ने एक बालक के रूप में उसे दुनिया में लेकर आयी. वे हमें आशीष देते हैं और हमें पापों से मुक्ति देने आये. क्रिसमस सभी के लिए ईश्वरीय प्रेम, क्षमा और शांति का संदेश लेकर आता है. हमें प्रेम, शांति और आनंद में जीने की शिक्षा प्रदान करता है. जहां प्रेम होगा वहां शांति होगी, भाईचारा होगा और न्याय होगा. आज कई देश युद्ध के कारण अशांति में हैं. हमारे में समाज हिंसा, गरीबी, अन्याय, अत्याचार और भेदभाव विद्यमान है. जो हमें दुःख, निराशा और भय देता है. ऐसे में क्रिसमस हमें आशा और बल प्रदान करता है. ईश्वर धर्मग्रंथ के माध्यम से कहते हैं कि प्रभु तुम्हारे आगे-आगे चलेगा और तुम्हारे साथ रहेगा. वह तुम्हे निराष नहीं करेगा और तुमको नहीं छोड़ेगा, भयभीत न हो और मत डरो. मुरहू में क्रिसमस गैदरिंग : श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर, मुरहू में मंगलवार को क्रिसमस गैदरिंग हुई. मुख्य अतिथि शिक्षिका प्रतिभा सुमन सुरीन और संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान संता क्लॉज ने बच्चों के बीच उपहार बांटे. मुख्य अतिथि शिक्षिका प्रतिभा सुमन सुरीन ने कहा कि क्रिसमस परमेश्वर की उपस्थिति का महोत्सव है. प्रभु यीशु ने मानव सेवा में अपना सर्वत्र न्योछावर कर दिया उनके द्वारा हमें प्रेम, त्याग और बलिदान का संदेश मिलता है. मौके पर शिक्षिका अंजलि, रागिनी, सावित्री, रिया, अंजलि, आसना सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें