मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती में होंगे कई कार्यक्रम
मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती शुक्रवार को उनके पैतृक गांव खूंटी के टकरा में आयोजित की जायेगी.
प्रतिनिधि, खूंटी
मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती शुक्रवार को उनके पैतृक गांव खूंटी के टकरा में आयोजित की जायेगी. इस अवसर पर टकरा के मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में विजयी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. समारोह में शामिल होने के लिए सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक राम सूर्या मुंडा, उपायुक्त लोकेश मिश्र सहित अन्य को आमंत्रित किया गया है. इस अवसर पर गांव में स्थित जयपाल सिंह मुंडा के समाधि स्थल में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया जायेगा. गुरुवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप गांव पहुंचे. जहां उन्होंने मैदान का निरीक्षण किया. वहीं ग्रामीणों से मुलाकात कर जयंती समारोह की तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान ग्राम प्रधान जोन कच्छप, महेंद्र पहान, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.बदल रही है गांव की तस्वीर
मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के गांव की तस्वीर धीरे-धीरे बदल रही है. गांव में प्रवेश करने से पहले ही मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा लगायी गयी है. गांव तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण किया जा चुका है. गांव के मैदान में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया गया है. जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं गांव में सिंचाई और पेयजल के लिए चेक डैम और इस्टर्न स्टोरेज पोंड का निर्माण किया गया है. हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि चेक डैम में लगाये गये सोलर प्लेट खराब हो गये हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है