निर्धारित समयावधि में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना दायित्व : बीडीओ
प्रखंड कार्यालय में सोमवार को गुड गवर्नेंस के निमित्त बैठक हुई. 19 से 24 दिसंबर तक आयोजित किये जाने वाले सुशासन सप्ताह की तैयारी के संबंध में चर्चा की गयी.
तोरपा प्रखंड कार्यालय में सुशासन सप्ताह की तैयारी पर चर्चा प्रतिनिधि, तोरपा प्रखंड कार्यालय में सोमवार को गुड गवर्नेंस के निमित्त बैठक हुई. 19 से 24 दिसंबर तक आयोजित किये जाने वाले सुशासन सप्ताह की तैयारी के संबंध में चर्चा की गयी. बीडीओ नवीन चन्द्र झा ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आम जनों को प्रखंड व अंचल के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधाओं को और सुगम बनाने पर बल दिया जायेगा. लोगों को मिलने वाली सेवा त्वरित व गुणवत्तापूर्ण मिले इस पर फोकस किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, आवासीय, आय आदि प्रमाण पत्र निर्धारित समयावधि के अंदर उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है और हम इसे पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी नागरिक को सरकारी सुविधा प्राप्त करने में असुविधा हो रही है तो व्हाट्सअप पर सूचित कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कार्यालय में शिकायत पेटी रखी जा रही है, जहां लोग शिकायत पत्र डाल सकते हैं. उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक मंगलवार को कार्यालय में 11 बजे से एक बजे तक आम जनता अपनी समस्या को लेकर मिल सकते हैं. वैसे लोग अपनी समस्या लेकर सप्ताह के किसी भी दिन कार्यालय अवधि में मिल सकते हैं. मंगलवार का दिन स्थानीय हाट बाजार का दिन होने के कारण रखा गया है. सुशासन सप्ताह के अंदर सभी पंचायतों में पंचायत सचिव द्वारा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमे लोगों की सेवा संबंधी समस्या का नियमानुसार निराकरण किया जायेगा. बैठक में अंचल अधिकारी पूजा बिन्हा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूजा कुमारी के अतिरिक्त प्रखंड व अंचल के कर्मी, पंचायत सचिव, मुखिया व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है