ग्रामीणों की समस्याओं को किया जायेगा दूर : विधायक

फुदी पंचायत के फुदी गांव में मंगलवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्या मुंडा थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 6:44 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी फुदी पंचायत के फुदी गांव में मंगलवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्या मुंडा थे. ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. ग्रामीणों ने लोक नृत्य और गीत प्रस्तुत किया. ग्रामीणों के साथ विधायक भी झूम उठे. इस अवसर पर विधायक ने विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को दूर किया जायेगा. ग्रामीण अपनी मांग और समस्याओं को ग्रामसभा कर आवेदन दें. हम सभी मिलजुल कर क्षेत्र का विकास करेंगे. राज्य में हमारी ही सरकार है. विकास कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार अच्छा काम कर रही है. ग्रामीणों का बिजली बिल, कृषि ऋण माफ किया गया. चुनाव से पहले किये गये वादे के अनुसार मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को राशन मिल रही है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर ग्रामीण उन्हें बता सकते हैं. इस अवसर पर फुदी के मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version