समिति ने डेढ़ करोड़ का किया व्यवसाय

एफपीओ का चतुर्थ वार्षिक आमसभा का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 8:48 PM
an image

प्रतिनिधि, तोरपा : जिले का अग्रणी एफपीओ, तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति की चतुर्थ वार्षिक आमसभा गुरुवार को किसान पाठशाला में आयोजित हुई. उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक कोचे मुंडा, खादी ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य (पूर्वी क्षेत्र) मनोज कुमार सिंह, मुखिया शिशिर तोपनो व एफपीओ की सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. आमसभा में एफपीओ की अध्यक्ष एतवारी देवी ने एफपीओ द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में किये गये कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने भविष्य की योजनाओं को साझा किया. बताया कि तोरपा का एफपीओ देश के टॉप 75 एफपीओ में शामिल है. 101 सदस्यों से शुरू हुए एफपीओ में वर्तमान में 4000 सदस्य हैं. एफपीओ की लेखापाल स्वेता गुड़िया ने विगत वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 में एफपीओ ने डेढ़ करोड़ का व्यवसाय किया. पीएम के सोच को आगे बढ़ा रहा है एफपीओ : कोचे मुंडा विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि एफपीओ प्रधानमंत्री की सोच को आगे बढ़ा रहा है. किसान आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा. प्रधानमंत्री किसानों की आय दुगुनी करने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. बीडीओ कुमुद झा ने कहा कि महिलाएं योजनाओं की जानकारी हासिल करें. उन योजनाओं का लाभ लें तथा अपनी आमदनी बढ़ायें, तभी महिला सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ पायेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान, गुरुजी स्टूडेंट कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि की जानकारी दी. खादी ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य मनोज कुमार सिंह ने महिलाओं को मधुमक्खी पालन के बारे में बताया. जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा ने योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी. थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने डायल 112 की जानकारी दी. कहा कि किसी को डायन कहना अपराध है. उन्होंने ग्रामीणों को अफीम की खेती से दूर रहने को कहा. आमसभा में महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version