तोरपा-सिमडेगा मार्ग पर सड़क किनारे मिला शव, पहचान में जुटी पुलिस
प्रतिनिधि, तोरपातोरपा के ओरमेंजा गांव के पास शनिवार की सुबह युवक का शव मिला. तोरपा-सिमडेगा मार्ग में शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया. मॉर्निंग वाॅक पर निकले लोगों ने ओरमेंजा गांव के पास सड़क किनारे शव को देखा. सूचना मिलते ही एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा, थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र मंडल घटनास्थल पहुंचे. मुखिया मंजीत तोपनो भी वहां पहुंचे. शव कंबल से ढाक था. शव पर गले में धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे.
घटनास्थल पर देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने घटना को दूसरी जगह अंजाम देकर शव को लाकर फेंक दिया है. युवक के पॉकेट से गांजा, खैनी, गांजा पीने वाला चीलम आदि बरामद किया है. पुलिस शव की शिनाख्त करने व हत्यारों का पता लगाने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है