13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जायें कार्यकर्ता : सांसद

सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय पर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सभी कार्यकर्ता, प्रखंड और जिला के पदाधिकारी मिल रहे हैं.

सांसद के आवासीय कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक

खूंटी. सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय पर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सभी कार्यकर्ता, प्रखंड और जिला के पदाधिकारी मिल रहे हैं. राज्य और केंद्रीय कमेटी की ओर से कुछ कार्यक्रम दिये गये हैं. सभी कांग्रेसी कार्यक्रम को सफल बनायें. जिला प्रभारी अमूल नीरज खलखो ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की. सभी ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया. विधानसभा चुनाव में भी बदलाव हुआ. उन्होंने कहा कि 100 साल पहले 26 दिसंबर को महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था. उसकी याद में 26 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. वहीं, 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस है. कांग्रेस अपने 140वां साल में प्रवेश करेगा. उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को जिला मुख्यालय और प्रखंड में झंडोत्तोलन किया जायेगा.

जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने बताया कि 26 दिसंबर को नेताजी चौक से दतिया तक मार्च निकाला जायेगा. वहां महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया जायेगा. सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया जायेगा. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, नइमुद्दीन खान, ओम प्रकाश मिश्र, पीटर मुंडू, पांडेया मुंडा, संयूम अंसारी, विल्सन तोपनो, कुणाल कमल कच्छप, रविकांत मिश्र, सुशील संगा, पौलुस पूर्ति, विल्सन बोदरा, मदन मिश्र, सुनीता गोप, मीनाक्षी तोपनो, कैशर खान सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें