बुंडू में पूजा पंडालों के खुले पट, दर्शन को उमड़ी भीड़

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र के सातवें दिन पूजा पंडालों के पट खोल दिये गये. इसके साथ ही पंडालों में मां के दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 6:08 PM

बुंडू.

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में

नवरात्र के सातवें दिन पूजा पंडालों के पट खोल दिये गये. इसके साथ ही पंडालों में मां के दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी. नवरात्र को लेकर पंडालों के आसपास सजी दुकानों में महिलाओं और बच्चों की भीड़ दुकानों में खरीदारी के लिए उमड़ पड़ी. नवरात्र के बाजारों में पर्व को लेकर रौनक बढ़ गई है. वहीं, पुलिस प्रशासन सभी पूजा पंडाल में तैनात कर दिए गए हैं. अत्यधिक भीड़ को देखते हुए महिला पुलिस सैफ के जवानों को तैनात किया गया है. इस बार भी विभिन्न पूजा समिति कॉलेज मोड़ में बजरंग संघ पर चलन प्रतिमा स्थापित की गयी है. मां दुर्गा द्वारा महिषासुर को वध करते दृश्य दिखाया जायेगा. श्रीराम सेना कॉलेज रोड, काली मंदिर चौक में मिलन मंदिर सेवा संघ, महावीर मंदिर चौक में बिहार क्लब, बिचका टोली में विशाल क्लब, रांची-टाटा राजमार्ग में शिव शक्ति क्लब, बड़ा तालाब, पुराना बाजार टोली में बजरंग दल, कॉलेज रोड में बजरंग, पुराना बाजार टोली में जन कल्याण समिति, राधारानी मंदिर में श्री श्याम सुंदर भूवदेव समिति द्वारा आकर्षक प्रतिमाएं और पूजा पंडाल सज-धज कर तैयार हैं. इसके अलावा बुंडू के नीलगिरी टोली और थाना रोड स्थित देवी मंडप में भगवती दुर्गाजी का पारंपरिक नौ दिवसीय पूजन हो रही है.

दिवड़ी मंदिर में विशेष हवन पूजन :

नवरात्र में प्रसिद्ध शक्ति स्थल दिवड़ी मंदिर और महामाया हाराडीह मंदिर में कलश स्थापना के साथ विशेष पूजन जारी है. पंडित अनिरुद्ध चक्रवर्ती द्वारा चंडी पाठ हवन-पूजन श्रद्धालु भक्तों को कराया जा रहा है. इधर, अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने थानों में त्योहार गश्त दल और पंडाल में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version