प्रतिनिधि, तोरपा
प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पेरवांघाघ और पंडिपुरिंग जाने वाली सड़क जर्जर हो चुका है. सड़क का पिच उखड़ गया है. पिच उखड़ने से बोल्डर सड़क के ऊपर बिखर गया है. इससे आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सैलानी तपकारा से कालेट होते हुए पेरवांघाघ जाते हैं. कालेट से लेकर पेरवांघाघ तक जगह-जगह सड़क टूट गयी है. पिच उखड़ गया है. कई जगहों पर गड्ढे बन गये हैं, जिससे आवागमन में परशानी होती है. साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.कच्चे रास्ते होकर जाना पड़ता है पंडिपुरिंग :
प्रखंड के एक और प्रमुख जलप्रपात पंडिपुरिंग जाने के लिये सैलानियों को कच्चे रास्ते से होकर जाना पड़ता है. तपकारा से लोहाजिमी तक पक्की सड़क है. इसके बाद तीन किलोमीटर का सफर कच्चे रास्ते से होकर करना पड़ता है. पिकनिक के मौसम में ग्रामीण मिट्टी आदि भरकर इस रास्ते की मरम्मत करते है, परन्तु काफी संख्या में वाहनों के आवागमन करने से इस सड़क पर गड्ढे बन जाते हैं. हल्की बरसात में भी इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है.प्रतिवर्ष पहुंचते हैं हजारों पर्यटक :
प्रतिवर्ष लाखों लोग पेरवांघाघ व पंडिपुरिंग जलप्रपात पहुंचते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण यह जगह पिकनिक मनाने वालों का पसंदीदा जगह है. वैसे तो यहां सालों भर लोगों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन दिसंबर से लेकर मार्च तक यहां आने वालों की संख्या ज्यादा रहती है. इस दौरान हजारों वाहनों का आवागमन इस रास्ते से होता है.वीआइपी का आना-जाना होता रहता है :
पेरवां घाघ तथा पंडिपुरिंग जलप्रपात में पिकनिक के मौसम में वीआईपी व वीवीआईपी का हमेशा आना जाना होता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सपरिवार यहां पिकनिक मनाने आ चुके हैं. यहां आने के बाद मुख्यमंत्री ने सड़क का डीपीआर बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया था. इसके बाद तपकारा से पेरवां घाघ तथा डेरांग से पंडिपुरिंग जाने के रास्ते का डीपीआर बनाया गया है. आरसीडी ने इसका डीपीआर बनाया है. आरसीडी के सहायक अभियंता ने बताया इन दोनों सड़क का डीपीआर बनाकर विभाग को भेजा गया है.जल्द सड़क बनाने का होगा प्रयास :
तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि पेरवांघाघ व पंडिपुरिंग जाने की सड़क का डीपीआर बन गया है. आगे की प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराने का प्रयास किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है