प्रभु यीशु के आगमन का सुसमाचार सुनते ही खिले चेहरे

जिले में बुधवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शहर के विभिन्न चर्च में विशेष प्रार्थना हुई. इसमें ईसाई समुदाय के लोगों ने बालक यीशु का स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 5:45 PM

जिले के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना और बांटे गये परम प्रसाद

प्रतिनिधि, खूंटी

जिले में बुधवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शहर के विभिन्न चर्च में विशेष प्रार्थना हुई. इसमें ईसाई समुदाय के लोगों ने बालक यीशु का स्वागत किया. संत मिखाइल महागिरजाघर में मध्य रात्रि में मिस्सा का आयोजन किया गया. वहीं, सुबह पवित्र मिस्सा का आयोजन किया गया. इस दौरान बिशप विनय कंडुलना के नेतृत्व में प्रार्थना की गयी. चरनी को आशीष दिया और बालक यीशु को चूमा. बिशप ने प्रभु यीशु के आगमन का सुसमाचार सुनाया. कहा कि ईश्वर ने मनुष्य से इतना प्रेम किया कि उसने अपने इकलौते पुत्र को मनुष्य के उद्धार के लिए भेज दिया. उन्होंने यीशु के संदेश पर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व सभी के लिए आनंद और खुशी का त्योहार है. यह हमें हमारे बीच ईश्वर की उपस्थिति का एहसास कराता है.

जीइएल चर्च कदमा में रेव्ह जीरेन संगा, रेव्ह ओबेद सोरेन और रेव्ह नमन लुगुन की अगुवाई में पवित्र प्रार्थना की गयी. इसमें यीशु के जन्म और उसके संदेश को सुनाया. वहीं, संत पॉल सीएनआइ चर्च में भी सुबह प्रार्थना की गयी. पादरी पतरस हुन्नी पूर्ति की अगुवाई में क्रिसमस की आराधना की गयी. चर्च में प्रार्थना के बाद लोगों ने अपने-अपने घरों में क्रिसमस का त्योहार मनाया. खूंटी के अलावा आसपास के क्षेत्र में भी क्रिसमस की धूम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version