खूंटी. अड़की प्रखंड के हेसापीड़ी तोड़ाग से बंदाबेड़ा लेबेद तक पांच किलोमीटर खराब है. जबकि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2018 में ही बनी थी. यह सड़क सुदुरवर्ती तोड़ाग पंचायत के हेसापीड़ी, पोटोबेड़ा, जोजोबेड़ा, लेबेद और बंदाबेड़ा के साथ सड़क बिहीन साऊमरांग बेड़ा और उनके टोला तिरीलडीह, मरांगबेड़ा, चाडीपीड़ी और बुरुडीह के ग्रामीण इसी सड़क से होकर गुजरते हैं. सड़क की जर्जर हालत के कारण बारिष के बाद तो चलना भी मुष्किल हो जाता है. उक्त गांवों को यह सड़क बिरबांकी मुख्य पथ से जोड़ती है. जर्जर अवस्था होने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. आपातकालीन स्थिति में पुलिस और एंबुलेंस को भी गांव पहुंचने में परेषानी उठानी पड़ती है. पहाड़ी और घाटीनुमा यह सड़क कई जगहों से घुमावदार है. वहीं सड़क पर बोल्डर निकल आये हैं जिसके कारण पैदल या वाहनों का चलना मुष्किल है. ग्रामीणों के अनुसार निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया था और न ही मरम्मती की गयी. जिसके कारण सड़क जर्जर हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है