चुनावी प्रचार का शोरगुल समाप्त
खूंटी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार शनिवार की शाम पांच बजे थम गया.
प्रतिनिधि, खूंटी खूंटी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार शनिवार की शाम पांच बजे थम गया. मतदान अपील को लेकर चल रहे चुनावी शोरगुल भी समाप्त हो गये. इसी के साथ सभी प्रत्याशी मतदान की तैयारी में जुट गये. प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट से लेकर अन्य कामों की तैयारी में लग गये हैं. लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी सारी ताकत झोंक दी है. अब बस इंतजार है तो 13 मई की सुबह आने का. सोमवार को सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक खूंटी लोकसभा सीट के लिए मतदान किया जायेगा. सभी प्रत्याशियों को अपनी जीत की उम्मीद है. भाजपा को अपने प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के जीत की पूरी उम्मीद है. वहीं इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को भी इस बार अपने प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के जीत की आशा है. झारखंड पार्टी भी अपने प्रत्याशी अर्पणा हंस के जीत का दावा कर रही है. वहीं भारत आदिवासी पार्टी की प्रत्याशी बबीता कच्छप भी जीत दर्ज करने की उम्मीद में है. इधर बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी सावित्री देवी, निर्दलीय प्रत्याशी पास्टर संजय तिर्की और बसंत लोंगा भी जीत का दावा कर रहे हैं. 13 मई को मतदाता उनके भाग्य का फैसला इवीएम में कैद करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है