रांची में पीएलएफआई के लिए काम करने वाले दो उग्रवादी गिरफ्तार

चंदापारा रेलवे क्राॅसिंग के अंडरपास पुलिया निर्माण स्थल पर दो दिसंबर की रात पीएलएफआई ने पर्चा साटकर वाहनों में आग लगा दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 7:19 PM

पीएलएफआई का पर्चा, लेवी के 72 हजार 500 रुपये, तीन मोबाइल, एक स्कॉर्पियो और आठ गोली जब्त

कर्रा. चंदापारा रेलवे क्राॅसिंग के अंडरपास पुलिया निर्माण स्थल पर दो दिसंबर की रात पीएलएफआई ने पर्चा साटकर वाहनों में आग लगा दी थी. इस मामले में पुलिस ने दो पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. इसमें संदीप प्रमाणिक और धनेश्वर महली शामिल है. मंगलवार को तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि घटना की जांच के लिए तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनायी गयी थी. टीम ने उग्रवादी संदीप प्रमाणिक को नौ दिसंबर को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी धनेश्वर महली उर्फ दाने उर्फ धनंजय को गिरफ्तार किया गया. धनेश्वर के पास से पीएलएफआई का पर्चा, लेवी के 72 हजार 500 रुपये, तीन मोबाइल और एक स्कॉर्पियो जब्त किया गया. वहीं, संदीप प्रमाणिक की निशानदेही पर पलस स्थित उसके घर से आठ गोली बरामद किया गया.

दोनों उग्रवादी रांची में पीएलएफआई के लिए कार्य कर रहे थे. छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी तोरपा ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, तोरपा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, पुअनि कर्रा दीपक कांत सहित कर्रा थाना के पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version