अफीम की खेती छोड़कर वैकल्पिक खेती अपनायें किसान : उपायुक्त

अफीम की अवैध खेती के खिलाफ जिला प्रशासन का विशेष अभियान लगातार जारी है. मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम अड़की पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 5:44 PM

जिला प्रशासन की टीम पहुंची अड़की, लोगों को किया जागरूक

प्रोत्साहित करने के लिए किसानों के बीच मूंग बीज का वितरण

प्रतिनिधि, खूंटी

अफीम की अवैध खेती के खिलाफ जिला प्रशासन का विशेष अभियान लगातार जारी है. मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम अड़की पहुंची. अड़की प्रखंड कार्यालय में जिले के अधिकारियों ने प्रखंड के पंचायतस्तरीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान सहित अन्य के साथ बैठक की. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि गांवों में ग्रामसभा का आयोजन कर क्षेत्र के ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रोत्साहित करें. वैकल्पिक खेती के लिए योजनाएं तैयार करें. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक खेती के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता की जायेगी. उन्होंने किसानों से अफीम की खेती को छोड़कर वैध कृषि कार्य अपनाने की अपील की. आत्मा के उप परियोजना निदेशक अमरेश कुमार ने अफीम के वैकल्पिक खेती के लिए ड्रैगन फ्रूट, टमाटर, बैंगन सहित अन्य फसलों की खेती करने के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे भी किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

बैठक के बाद किसानों के बीच वैकल्पिक खेती के रूप में मूंग बीज का वितरण किया गया. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने अफीम की अवैध खेती को रोकने और वैकल्पिक खेती को अपनाने का निर्णय लिया. मौके पर एसपी अमन कुमार, बीडीओ गणेश महतो, सीओ, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version