जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित

जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:08 PM
an image

तपकारा गोलीकांड के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि, विधायक ने कहा

प्रतिनिधि, तोरपा

जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए तैयार हैं. यही कारण है कि उन्होंने नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज को बंद करने का आदेश दिया. उक्त बातें तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने रविवार को कोयल कारो जनसंगठन द्वारा तपकारा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि कही. प्रखंड के तपकारा शहीद स्थल पर तपकारा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सभा का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक ने कहा कि जब गोलीकांड की घटना हुई थी, दिशोम गुरु शिबू सोरेन यहां आये थे. उन्होंने कहा था कि किसी भी हाल में कोयल कारो परियोजना को नहीं बनने देंगे. लोगों को विस्थापित नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि कोयल कारो जनसंगठन ने जल, जंगल व जमीन की लड़ाई लड़ी है. इस लड़ाई में हम उनके साथ है. उन्होंने तपकारा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. सामाजिक कार्यकर्ता तथा आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच की संयोजिका दयामनी बारला ने कहा कि तपकारा गोलीकांड में जल, जंगल व जमीन की रक्षा में हमारे आठ साथी शहीद हुए हैं. हमें उनकी कुर्बानी को बेकार नहीं जाने देना है. अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि कोयल कारो जनसंगठन की लड़ाई में हम सब उनके साथ हैं. हमें अपने हक अधिकार के लिए एकजुट होने की जरूरत है. सभा को जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया, अखिल भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष लाल विजय नाथ शाहदेव, पीसी बड़ाइक, भजु कंडुलना, दुलार मुंडा, प्रमुख नेली डहंगा, संत जेवियर कॉलेज रांची के उज्ज्वल लकड़ा, सुबोध पूर्ति, दीपक भुइयां, चांदिल जनसंघर्ष समिति के अम्बिका, सुमित गुड़िया, आशीष गुड़िया आदि ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता जनसंगठन के उपाध्यक्ष अन्ना कालेतुस कंडुलना, संचालन विनय कंडुलना तथा निकोलस कंडुलना ने किया. जॉन जुरसेन गुड़िया ने कोयल कारो जनसंगठन के इतिहास तथा तपकारा गोलीकांड के बारे में बताया.

मौन जुलुस निकाला गया :

विभिन्न गांव के लोग शहीद स्थल पर जमा हुए. यहां से मौन जुलुस निकाला गया. तपकारा के विभिन्न मार्गों से होकर जुलुस पुनः शहीद स्थल पहुंचा. सबसे पहले शहीद के परिजनों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद एक-एक कर वहां उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि दी. झारखंड पार्टी के योगेश वर्मा, आनंद कोनगाड़ी ने भी श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद सभा आयोजित की गयी. मौके पर मसीहदास गुड़िया, पुष्पा गुड़िया, रौशनी गुड़िया, उदय चौधरी, विमल गुड़िया, रेजन गुड़िया, झिरगा कंडुलना, सुलेमान मुंडा, सामुएल मुंडा, धनकुमार गुड़िया, डहरू पाहन, सहदेव चीक बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version