कई विभागों के टॉपर्स सम्मानित
संत जोसेफ कॉलेज तोरपा में तीन दिवसीय महोत्सव जोत्सव का समापन गुरुवार को किया गया.
संत जोसेफ कॉलेज में तीन दिवसीय महोत्सव का समापन
तोरपा. संत जोसेफ कॉलेज तोरपा में तीन दिवसीय महोत्सव जोत्सव का समापन गुरुवार को किया गया. कॉलेज के फादर रवि पॉल एक्का ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से संत जोसेफ कॉलेज में जोत्सव वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया जाता रहा है. इसमें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को सुनिश्चित करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इस उत्सव के अंतर्गत खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है. महोत्सव में तोरपा के विभिन्न इंटरमीडिएट स्कूल व सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के इंटर में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर गेब्रियल सुरीन, प्रशासक फादर इमानुएल बागे, कोषाध्यक्ष फादर रवि पॉल एक्का, फादर अजीत, भूतपूर्व भूगोल विभागाध्यक्ष मिस कांता सांचा शामिल हुए. मौके पर विभिन्न विभागों के सत्र 2021-24 के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया. इसमें अर्थशास्त्र विभाग में अलबीना गुड़िया को प्रथम, सोसन किरण टोपनो को द्वितीय व नम्रता गुड़िया को तीसरा स्थान मिला. भूगोल विषय में सपना तोपनो को प्रथम, सपना तोपनो को द्वतीय तथा सृष्टि तोपनो को तृतीय स्थान मिला.हिंदी विषय में अबीला तोपनो को प्रथम, असित हेमरोम को द्वितीय व प्रिया खुशबू सुरीन को तृतीय स्थान मिला. इतिहास में सुचिता डांग को प्रथम, नूपुर कोनगाड़ी को द्वितीय व जूली प्रभा धनवार को तृतीय स्थान मिला. मुंडारी के अरमान पूर्ति को प्रथम, एलियन पूर्ति व अनिमा भेंगरा को द्वितीय व सुरुद बागे को तृतीय स्थान मिला.राजनीतिक विज्ञान के अनुज कुमार सिंह को प्रथम, कुसुम गुड़िया को द्वितीय तथा सेटेनग भेंगरा को तृतीय स्थान मिला. संस्कृत में कीर्ति कुमारी को प्रथम, अंकित मांझी को द्वितीय व किरण सुरीन को तृतीय स्थान मिला. वहीं वाणिज्य विभाग में प्रथम स्थान सूरज कुमार चौधरी, द्वितीय नेहा कुमारी व तृतीय स्थान अर्चना हीरो को प्राप्त हुआ. इस वर्ष का डॉ बिशप जोसेफ मिंज मेमोरियल अवार्ड हिंदी विभाग के असित हेमरोम को प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है