प्रतिनिधि, खूंटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है. इतिहास में जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. यह भाजपा का अथक प्रयास और एनडीए के समर्थन का नतीजा है. तीसरे कार्यकाल के पहले बजट बना है, जिसमें केंद्र सरकार ने सभी वर्ग का ध्यान रखा है. बजट का विपक्ष को छोड़कर सभी लोगों ने सराहना की है. यह बजट देश के हित में बना है. उक्त बातें खूंटी विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि बजट में सभी धर्म, जाति और वर्ग का ख्याल रखा गया है. किसान, दलित और पिछड़ों के लिए प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं. बजट में सभी के लिए भरपूर अवसर का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि बजट में नौ बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया. जिसमें कृषि उत्पादकता और अनुकूलनीय, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवायें, उर्जा सुरक्षा, शहरी विकास, अवसंरचना, नवाचार, अनुसंधान और विकास तथा अगली पीढ़ी के लिए सुझाव मुख्य हैं. बजट में रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, एमएसएमइ और मध्यम वर्ग को केंद्रित किया गया है. किसानों को सही माहौल मिले इस दिशा में काम होगा. उत्पादकता बढ़ाने और कृषि अनुसंधान की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, कैलाश, सुरेश जायसवाल, महावीर राम सहित अन्य उपस्थित थे. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना चुनावी शिगूफा : विधायक प्रेस कांफ्रेंस में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने झारखंड सरकार पर भी हमला बोला. कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लोगों के हाथ में झुनझुना थमाने की योजना है. यह सिर्फ चुनावी शिगूफा है. चुनाव से ठीक पहले योजना को लाना सरकार की मानसिकता को दिखाता है. आज सहायक पुलिस पर सरकार लाठी बरसा रही है. बालू की किल्लत है. सरकार ने सदन में बिना पैन कार्ड वालों को बालू देने की घोषणा की है, वह भी लागू नहीं हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है