ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में लगाया गड़बड़ी का आरोप
एदलहातू से लबगा भाया चुतरू, कोड़दा सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप कोड़दा गांव के ग्रामीणों ने लगाया है.
बुंडू.
एदलहातू से लबगा भाया चुतरू, कोड़दा सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप कोड़दा गांव के ग्रामीणों ने लगाया है. सड़क की लंबाई लगभग साढ़े दस किलोमीटर है. निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया जा रहा है. संवेदक अंकित कुमार शुक्ला है. कोड़दा गांव के कोलेश्वर महतो, चुन्नीलाल मुंडा, विश्वनाथ महतो, पुसुवा पाहन, जीतू लोहरा, सुखराम लोहरा, सुभाष चन्द्र महतो, महेश्वर महतो, सावर मुंडा, सोमा मुंडा का आरोप है कि ठीकेदार मनमाने ढंग से घटिया निर्माण करवा रहा है. पहले मोरम, बेसकोर्स, मेटल, सीमेंट का मिक्सर बनाकर सड़क पर बिछाना था. पानी डालकर रोलर चलाना है. बालू बिछाकर पीसीसी आठ इंच ढलाई करना है. जबकि कुछ नहीं किया जा रहा है. तीन से चार इंच ही ढलाई की जा रही है. लोगों ने उपायुक्त से गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की मांग की है.
कोट
सड़क नयी टेक्नोलॉजी से बनायी जा रही है. इस कारण पहले सड़क को खोद दिया गया, निकले मेटेरियल का ही रिसाइकिल कर पुनः रोड बनाया जाना है, जिसे ग्रामीण समझ नहीं पा रहे हैं. ग्रामीणों के सहयोग से काम किया जायेगा.नकुल वेदिया, कनीय अभियंता, आरइओ, खूंटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है