विजेता खिलाड़ी किये गये पुरस्कृत

रॉकस्टार बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:51 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी : खूंटी बैडमिंटन एकेडमी और हेल्थ क्लब खूंटी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय रॉकस्टार बैडमिंटन टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता के ओपन डबल्स ब्वॉयज में सुमित पॉल लकड़ा और सागर सुरीन की जोड़ी ने अमन कुमार और गौरव कुमार गुप्ता को 13, 21 और सात, 21 अंक से पराजित किया. ओपन सिंगल्स ब्वॉयज में मोजोष गुड़िया ने आयुष कुमार को 15, 21 और 17, 21 अंक से हराया. ओपन सिंगल्स गर्ल्स में अंशु उर्सुला बोदरा ने 15, 21 और 11, 21 से प्रगति राय को पराजित किया. अंडर-17 डबल्स ब्वॉयज में मथियास पूर्ति, नवीन लकड़ा ने प्रशांत पंडित, सौरभ कुमार को 15, 21 और 18, 21 से पराजित किया. अंडर-17 सिंगल्स बॉयज विजेता आयुष कुमार ने 10, 21, 24, 22 और 18, 21 से नवीन लकड़ा पराजित किया. अंडर-13 ब्वॉयज सिंगल्स विजेता प्रभात सिंह मुंडा ने तेजस आनंद को 10, 21 और 13, 21 से पराजित किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसडीपीओ वरुण रजक ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. कहा कि खिलाड़ी निरंतर अभ्यास करते रहें. स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए नशापान से बचें. मौके पर खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, बृजेश कुमार, सुमित कुमार, विशाल शर्मा, कोच सुमित पाल लकड़ा, सागर सुरीन, देवा हस्सा, पम्मी रेशमा, गौरव कुमार गुप्ता, अमन कुमार, अंशु बोदरा, आयुष कुमार, अमरनाथ बीरूवा, जेसिया ओड़िया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version