प्रतिनिधि, खूंटी : खूंटी जिले के उलिहातू गांव के पीएचसी में विगत एक महीने से कोई चिकित्सक नहीं आ रहे हैं. पीएचसी का संचालन एक जीएनएम और एएनएम कर रही हैं. गौरतलब हो कि उलिहातू भगवान बिरसा मुंडा का गांव है. गांव के विकास को लेकर सरकारी दावे काफी किये जाते हैं. लेकिन लोगों के लिए सबसे अहम स्वास्थ्य को लेकर विभाग लापरवाह है. जानकारी के अनुसार उलिहातू पीएचसी में डॉ नेपोलियन पदस्थापित हैं. वे नियमित रूप से पीएचसी आकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच किया करते थे, लेकिन श्रावण माह में उनकी ड्यूटी देवघर में लगा दिया गया. वर्तमान समय में पीएचसी बिना चिकित्सक के चल रहा है. अस्पताल में ओपीडी की सेवा बंद है. ऐसे में मरीजों को परेशानी हो रही है. प्रतिदिन 20 से 40 मरीजों को बिना दिखाये अपने घर लौटने को विवश हैं. वहीं उलिहातू स्थित बिरसा आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों का भी स्वास्थ्य जांच प्रभावित हो रहा है. अस्पताल में पदस्थापित जीएनएम और एएनएम को अस्पताल में रहकर ड्यूटी करनी पड़ती है. रात में बिजली नहीं रहने से परेशानी होती है. वहीं भय के माहौल में रहना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है