एक रात में आधा दर्जन घरों के टूटे ताले, आभूषण व नकदी चोरी
बारेंदा पंचायत के मारांगकिरी-चरकुडीह में शुक्रवार की रात चोर आधा दर्जन मकानों से लाखों रुपये के कीमत सोने, चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गये.
प्रतिनिधि, सोनाहातू
बारेंदा पंचायत के मारांगकिरी-चरकुडीह में शुक्रवार की रात चोर आधा दर्जन मकानों से लाखों रुपये के कीमत सोने, चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गये. छह घरों के ताले तोड़कर चोरी की गयी. छह घरों से करीब तीन लाख के जेवरात और 90 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गये. मारांगकिरी गांव के सुभाष प्रमाणिक के घर से 60 हजार रुपये नकद और दो लाख के जेवर, भूतनाथ पातर के घर से 30 हजार रुपये नकद और 15 हजार रुपये के जेवर ले गये और गांव के ग्राम प्रधान मनसा सिंह मुंडा के घर में भी चोरी का प्रयास किया. वहीं, चरकुडीह के भीमसेन महतो के घर से 50 हजार रुपये के जेवर ले गये. शत्रुघ्न महतो के घर से जेवर और नकदी ले गये और अन्य दो घरों में ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया.घर से दूर फेंका मिला बक्सा :
इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि चोरी का हमें कोई भनक तक नहीं लगी. सुबह होने पर घर में चोरी होने का पता चला. घर में चोरी हुई. बक्सा घर से दूर अलग-अलग स्थान में फेंका मिला. चोरों ने जेवर और नगद ले गये. चोरी हुई घटना की जानकारी ग्रामीणों ने सोनाहातू पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंदन कुमार के निर्देशानुसार एएसआई राकेश कुमार गांव आकर घटना की जानकारी ली. पुलिस घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी है. एक रात में छह घरों में चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है