18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार, जेल

जेल में बंद भाई के नाम पर धमकी देने के कारण की गयी अंथोनी तोपनो की हत्या

प्रतिनिधि, तोरपा रनिया थाना क्षेत्र के जराकेल में डोयेंगेर बगीचा टोली निवासी अंथोनी टोपनो की हत्या की गुत्थी रनिया पुलिस ने सुलझा ली है. हत्याकांड में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. आरोपियों में रनिया थाना क्षेत्र के डोयेंगेर डांड़ टोली निवासी थॉमस तोपनो, नेल्सन कोनगाड़ी व गब्रियल तोपनो शामिल हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों ने अंथोनी की हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से जराकेल जंगल के पास एक कुएं में फेंक दिया था. 29 मई को उसका शव कुएं से बरामद किया गया था. मामले के उदभेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने तोरपा के एसडीपीओ ख्रिस्तोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. अनुसंधान के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने सबसे पहले थॉमस टोपनो को उसके गाव डोयंगर रगरूड़ी (डांड़टोली) से गिरफ्तार किया. उसने अंथोनी हत्याकांड को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य युवकों के शामिल होने की बात बतायी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसी गांव के नेलसन कोनगाड़ी और गब्रियल टोपनो को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, दौली, खून लगे मृतक व अभियुक्त के कपड़े भी बरामद किये हैं. छापामारी टीम में एसडीपीओ, थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश राय, टिनू कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. जेल में बंद उग्रवादी भाई के नाम पर देता था धमकी : एसडीपीओ ने बताया कि अंथोनी तोपनो जेल में बंद अपने भाई पौलुस तोपनो के नाम पर धमकी देता था. घटना के समय तीनों आरोपी, अंथोनी टोपनो के साथ शराब पी रहे थे. उसी दौरान अंथोनी जेल में बंद अपने उग्रवादी भाई पौलुस टोपनो के नाम पर धमकी देने लगा. इसके पहले भी अंथाेनी कई बार धमकी दे चुका था. जेल जाने के पहले पौलुस उर्फ ढुपांग ने भी कई बार थॉमस को धमकी दी थी. इससे गुस्साए थॉमस टोपनो ने नेल्सन व गब्रियल के सहयोग से अंथोनी की हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें