प्रतिनिधि, तोरपा पुलिस ने व्यवसायियों से लेवी की मांग करने के आरोप में पीएलएफआइ के तीन सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उग्रवादियों को गुरुवार को जरियागढ़ थाना के कैंची मोड़ के पास से तीनों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार उग्रवादियों में राहुल साहू, लुकस होरो ऊर्फ लुका, बालेश्वर साहू ऊर्फ बुधु शामिल हैं. तीनों लापुंग थाना क्षेत्र के कथकुवांरी, बरटोली के रहनेवाले हैं. उनकी निशानदेही पर तोरपा थाना क्षेत्र के बारकुली गांव के पास से गत 21 मई को शिक्षक बिशु मुंडा से लूटी गयी मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद की है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से संगठन के पर्चे, संगठन के विस्तार से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति, दो बाइक व पांच मोबाइल बरामद किये गये. एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को उग्रवादी व्यवसायियों से लेवी वसूलने के लिए जरियागढ़ क्षेत्र में आने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम ने गुरुवार को कैंची मोड़ के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीनों उग्रवादी को पकड़ा गया. उनकी तलाशी लेने पर संगठन के पर्चे आदि बरामद किये गये. उनके पास से लाल रंग की मोटरसाइकिल होंडा एसपी 125 (जेएच 23बी 5816) भी बरामद की गयी. उग्रवादियों की निशानदेही पर तोरपा थाना क्षेत्र से लूटी गयी टीवीएस अपाची बाइक को भी बरामद कर ली गयी है. एसडीपीओ ने बताया उग्रवादी मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर उसका प्रयोग रंगदारी मांगने के लिए किया करते थे. छापामारी टीम में एसडीपीओ, पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, जरियागढ़ थाना प्रभारी आदित्य कुमार, खूंटी थाना के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार, सहायक अवर निरीक्षक तारकेश्वर साह गोंड सहित सशस्त्र बल शामिल थे. लूकस व राहुल का रहा है आपराधिक इतिहास : एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ा गया लुकस होरो हार्डकोर उग्रवादी है. उसके खिलाफ 2020 में लापुंग थाने में हत्या, आर्म्स एक्ट और उग्रवादी गतिविधियों को लेकर मामला दर्ज है. उस पर हुलसू गांव निवासी गुला साहू उर्फ रामकुमार साहू की गोली मारकर हत्या करने का भी आरोप है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से संगठन में सक्रिय हो गया. राहुल साहू के खिलाफ भी तोरपा थाने में एक मामला दर्ज है. शिक्षक से लूट ली थी बाइक : एसडीपीओ ने बताया कि 21 मई को लरता (कर्रा) गांव निवासी शिक्षक बिशू उरांव से बारकुली गांव के पास अपराधियों ने उनकी बाइक लूट ली थी. इस लूटकांड में शामिल दो अपराधी फरार हैं. दोनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसडीपीओ ने तोरपा के थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय और जरियागढ़ थाना प्रभारी आदित्य कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उग्रवादियों की गिरफ्तारी व कांड के उदभेदन में दोनों ने बेहतर काम किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है