प्रतिनिधि, खूंटी जिले के तीन सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत क्वालिटी सर्टिफाइड का दर्जा मिला है. तीन सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेंद्र जरियागढ़, बिरदा और बुरजू शामिल है. यह प्रमाणन भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर की ओर से दिया गया. इसके लिए तीनों स्वास्थ्य संस्थान का जनवरी 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर बाह्य मूल्यांकन किया गया था. इसमें गुणवत्ता, सेवा और अन्य मापदंड की जांच की गयी थी. इसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेंद्र जरियागढ़ को 90.18 प्रतिशत, बिरदा को 88.66 प्रतिशत और बुरजू को 88.26 प्रतिशत अंक हासिल हुआ. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने यह उपलब्धि हासिल होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह प्रमाणन यह सुनिश्चित करता है कि इन स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान की जा रही है. यह पूरे जिले और स्वास्थ्य विभाग के समर्पण का परिणाम है. उन्होंने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस दिशा में यह प्रमाणन महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. उपायुक्त ने सेवाओं की गुणवत्ता को बनाये रखने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है