मतदान की तैयारी का लिया जायजा
जिला प्रशासन की टीम ने अड़की और मुरहू में जाकर अलग-अलग बैठक की
By Prabhat Khabar News Desk |
April 13, 2024 11:42 PM
खूंटी
जिला प्रशासन की टीम ने अड़की और मुरहू में जाकर अलग-अलग बैठक की. इसमें डीसी लोकेश मिश्र और एसपी अमन कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का जायजा लिया. डीसी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को कोई असुविधा नहीं हो, इसका ध्यान रखते हुए तत्परता से तैयारियों में प्रगति लायें. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने व पूर्ण समीक्षा करने का निर्देश दिया. कहा कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने रूट चार्ट, वाहन की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी ली. डीसी ने आवश्यकता के अनुसार बूथों में व्हीलचेयर की व्यवस्था करने को कहा. इस दौरान मतदाता जागरूकता समूह की बैठक करने, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य को लेकर दिशा-निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ अनिकेत सचान सहित अन्य उपस्थित थे.