Table of Contents
Torpa Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024| तोरपा विधानसभा सीट झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले में आता है. इस विधानसभा क्षेत्र में 197107 (कुल 1 लाख 97 हजार 107) मतदाता हैं. इनमें 96524 (96 हजार 524) पुरुष और 100583 (1 लाख 583) महिला मतदाता हैं. पिछले 4 विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से 2 बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और 2 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) चुनाव जीत चुकी है.
कोचे मुंडा और पौलुस सुरीन 2-2 बार जीते चुनाव
झारखंड में अब तक हुए पिछले 4 विधानसभा चुनावों में तोरपा (एसटी) विधानसभा सीट से बीजेपी और झामुमो के अलावा किसी पार्टी को जीत नहीं मिली. कोचे मुंडा 2 बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते, तो पौलुस सुरीन 2 बार झामुमो के टिकट पर इस सीट से विधायक बने.
2019 में कोचे मुंडा ने सुदीप गुड़िया को हराया
वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तोरपा (एसटी) विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोचे मुंडा विधायक चुने गए थे. उनको इस चुनाव में 43,482 वोट मिले थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सुदीप गु़ड़िया को टिकट दिया था. वह दूसरे नंबर पर रहे. सुदीप गुड़िया को 33,852 वोट मिले थे. झामुमो के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन इस बार स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़े और तीसरे नंबर पर रहे. उनको कुल 19,234 वोट ही मिले.
2014 में लगातार दूसरी बार जीता झामुमो
वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तोरपा विधानसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया. इनमें एक महिला उम्मीदवार भी थी. झामुमो के पौलुस सुरीन को इस चुनाव में सबसे अधिक 32,003 वोट मिले थे. बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी. बीजेपी के उम्मीदवार कोचे मुंडा को कुल 31,960 वोट मिले. झारखंड पार्टी इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली तीसरे नंबर की पार्टी बनी थी. उसके उम्मीदवार सुमन भेंगरा को कुल 18,966 वोट मिले थे.
2009 में जेएमएम को पहली बार मिली जीत
वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तोरपा विधानसभा सीट से कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 11 पुरुष और 3 महिला थीं. इस चुनाव में झामुमो ने पहली बार इस सीट पर जीत दर्ज की. झामुमो के टिकट पर मैदान में उतरे पौलुस सुरीन को 34,551 वोट मिले थे. बीजेपी इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी. उसके उम्मीदवार कोचे मुंडा को 18,752 वोट मिले. झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के उम्मीदवार विजय मांडू तीसरे स्थान पर रहे थे. उनको कुल 16,779 वोट मिले थे.
2005 में तोरपा सीट पर जीते भाजपा के कोचे मुंडा
वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तोरपा विधानसभा सीट पर 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इनमें 9 पुरुष और 4 महिला थीं. बीजेपी के टिकट पर चुनाव के मैदान में उतरे कोचे मुंडा ने सबसे अधिक वोट हासिल कर अपने 12 प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर दिया. कोचे मुंडा को कुल 28,965 वोट मिले थे. झारखंड पार्टी इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी. उसके उम्मीदवार निरल एनेम होरो को 20,833 वोट प्राप्त हुए थे. झामुमो के उम्मीदवार पीटर बेज तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको 11,300 वोट मिले थे.
Also Read
Jharkhand Election: 2019 के चुनाव में JMM ने BJP से छीनी थी 11 सीटें, 15 सीटों पर दोबारा मिली थी जीत