पेरवांघाघ, पंडिपुरिंग, चंचला घाघ में आने लगे सैलानी
तोरपा प्रखंड के फटका पंचायत में स्थित पेरवांघाघ प्रखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल है.
सतीश शर्मा, तोरपा :
प्रखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल पेरवांघाघ, पंडिपुरिंग व चंचलाघाघ में पर्यटक आने लगे हैं. प्रतिदिन बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं.पेरवांघाघ :
तोरपा प्रखंड के फटका पंचायत में स्थित पेरवांघाघ प्रखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां की जलप्रपात की सुंदरता देखते ही बनती है. हरे-भरे जंगलों के बीच कारो नदी पर स्थित यह स्थल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है.क्या है खास :
जलप्रपात के नजदीक जाने के लिए पर्यटक मित्र बोटिंग की व्यवस्था करते हैं. देसी तकनीक से लकड़ी का बोट बनाया जाता है. जिसमें बैठकर सैलानी रोमांच का मजा लेते हैं. जलप्रपात को देखने के लिए नदी की दूसरी तरफ जाने के लिए लकड़ी का अस्थाई पुल भी पर्यटक मित्र बनाते हैं.थर्मोकोल के प्रयोग पर प्रतिबंध :
पेरवांघाघ में थर्मोकोल का प्रयोग प्रतिबंधित है. इसकी जगह पर पत्ते से बने दोना व पत्तल का प्रयोग सैलानी कर सकते हैं. पेरवांघाघ परिसर में दोना-पत्तल आसानी से उपलब्ध है.गंदगी रोकने के लिये दिया जायेगा बैग :
पेरवांघाघ के पर्यटन मित्र इंद्र सिंह ने बताया कि पेरवांघाघ में गंदगी रोकने के लिए पर्यटन मित्र इस बार पर्यटकों को गारबेज बैग निःशुल्क देंगे. पार्किंग शुल्क के साथ ही यह बैग उन्हें निःशुल्क दिया जायेगा. पर्यटक इसमें अवशेष को जमा कर एक निर्धारित जगह पर जमा करेंगे, ताकि यह स्थल गंदा नहीं हो. उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति प्रतिदिन जलप्रपात परिसर की सफाई की जायेगी.पंडिपुरिंग :
पंडिपुरिंग जलप्रपात प्रखंड के फटका पंचायत में स्थित है. यह स्थल प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है. यहां छोटे-छोटे झरनों का समूह है, जो इसकी सुंदरता को बढ़ाता है. जलप्रपात के पास झील जैसा नजारा है. जहां पर्यटक नहाने का मजा लेते हैं. नदी के पास बालू का मैदान है, जो इस स्थल को और सुंदर बनाता है. बालू पर लोग बैठकर यहां की मनोरम छटा का आनंद लेते हैं. यहां तक पहुंचने के लिए लोहाजिमी से जंगल के रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. जो जंगल सफारी का मजा देता है.बरतें सावधानी :
नदी में कई जगहों पर गहरासी है. अतः पर्यटक नहाते समय सतर्क रहें. गहरायी की ओर नहीं जायें. ऐसे जगहों को पर्यटक मित्र रस्सी से घेर देते हैं या लाल झंडा लगा देते हैं. जलप्रपात के पास फोटो लेने में भी सावधानी बरतें.कैसे पहुंचे :
तोरपा से तपकारा होते हुए लोहाजिमी गांव होकर पंडिपुरिंग पहुंचा जा सकता है.चंचलाघाघ :
तोरपा प्रखंड के तपकारा पंचायत में स्थित है चंचलाघाघ. यह एक बेहतर पिकनिक स्पॉट है. कारो नदी में स्थित यह स्थल जंगल के किनारे है. नदी के बीच बालू व चट्टान अवस्थित है. जिससे यह स्थल मनोरम लगता है. बालू व चट्टान पर बैठकर लोग यहां की सुंदरता का मजा लेते हैं. यहां पर पानी की गहराइयों का कोई खतरा नहीं होने से ज्यादा संख्या में लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है