मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

चार जून को होगी मतगणना, सुबह सात बजे बिरसा कॉलेज स्थित वज्रगृह को खोला जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:59 PM

प्रतिनिधि, खूंटी लोकसभा चुनाव में मतगणना को सुचारू और सफल रूप से संचालित करने के उद्देश्य से मतगणनाकर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत शनिवार को स्थानीय लोयोला इंटर कॉलेज में मतगणना कर्मियों को मतगणना की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में गणना सुपरवाइजर, गणना माइक्रो ऑब्जर्वर और गणना सहायक शामिल हुए. उन्हें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना करने की जानकारी दी गयी. वहीं सामान्य वोटों की गिनती की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया गया. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने मतगणना कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिये. वहीं उन्होंने मतगणना से संबंधित प्रश्नोत्तर के माध्यम से मतगणना कर्मियों की कार्य कुशलता की जांच की. उपायुक्त ने सभी मतगणना कर्मियों को बिरसा कॉलेज, खूंटी स्थित मतगणना केंद्र में अपने-अपने टेबल पर ससमय पहुंच जाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन चार जून को सुबह छह बजे समाहरणालय स्थित पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम और सुबह सात बजे बिरसा कॉलेज स्थित वज्रगृह को खोला जायेगा. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों के द्वारा गणना कर्मियों को गणना संबंधी दस्तावेजों का मिलान करने, मतगणना परिणाम प्राप्त करने सहित अन्य प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गयी. इवीएम के कंट्रोल यूनिट के माध्यम से मतों की गणना करने की विधि विस्तृत रूप से बतायी गयी. पोस्टल बैलेट में वैध और अवैध मतपत्रों को अलग करने और अवैध मतपत्र होने के कारणों की जानकारी दी गयी. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार ओझा, विष्णुनंद तिवारी, देवेंद्र गोप, श्रवण बारला सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version