मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है.
प्रतिनिधि, खूंटी जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है. खूंटी के लोयोला इंटर कॉलेज में मंगलवार को मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना कर्मियों को विस्तार से कार्य का जानकारी दी. उन्हें पोस्टल बैलेट की गणना और सामान्य वोटों की गिनती की प्रक्रिया से अवगत कराया. मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना माइक्रो आब्जर्वर और मतगणना सहायक को उनके दायित्वों की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर डीडीसी श्याम नारायण राम और परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप ने बताया कि मतगणना चार जून को होगा. बिरसा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में मतों की गिनती की जायेगी. मतगणना के दिन सुबह छह बजे पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम और सात बजे बिरसा कॉलेज स्थित वज्रगृह को खोला जायेगा. पोस्टल वोटों की गणना के लिए 30 टेबल लगाये जायेंगे. सामान्य वोटों की गिनती के लिए विधानसभा वार 20-20 टेबल लगाये जायेंगे. कर्मियों को गोपनीयता बनाये रखने का निर्देश दिया गया. मतगणना कर्मियों को गणना कार्य में काफी सतर्कता व सावधानी बरतने को कहा गया है. मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना कर्मियों को किन-किन दस्तावेजों को मिलान कर मतगणना का परिणाम प्राप्त करना है कि जानकारी दी गयी. इवीएम के कंट्रोल यूनिट के माध्यम से मतों की गणना करने, पोस्टल बैलेट की गिनती करने, अवैध और वैध मतपत्रों के होने का कारण स्पष्ट करने का जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार ओझा, विष्णु नंद तिवारी, देवेंद्र गोप, श्रवण बारला सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है