13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण

डीआरडीए सभागार में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

खूंटी (प्रतिनिधि)

डीआरडीए सभागार में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. प्रशिक्षण में मतदान केंद्र पर पहुंचने से पूर्व, मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद और मतदान खत्म होने के बाद मतदानकर्मियों द्वारा कार्य निष्पादन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं, सैद्धांतिक व व्यावहारिक जानकारी दी गयी. परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी परवेज, एनएलएमटी बीडीओ तोरपा कुमुद कुमार झा ने विस्तार से मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण देने के कार्य की निपुणता की जांच मौखिक टेस्ट लेकर किया. एनएलएमटी बीडीओ तोरपा कुमुद कुमार झा ने माॅक पोल के बाद मतदान समाप्ति के बाद विभिन्न प्रपत्रों को भरने के बिंदुवार व्यावहारिक जानकारी दी. मतदान के दौरान मतदान कर्मियों के समक्ष आनेवाली विविध समस्याओं से अवगत कराया और उक्त समस्याओं के निराकरण की प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी सहित अन्य मतदान कर्मियों के कार्य और दायित्व और प्रदत शक्तियों की चर्चा करते हुए चैलेंज वोट, टेंडर वोट, टेस्ट वोट व प्रॉक्सी वोट के संबंध मास्टर ट्रेनरों को बताया. इवीएम कोषांग की शोभा रानी ने पीपीटी के माध्यम से मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद मतदानकर्मियों द्वारा की जानेवाली व्यवस्था, मतदान कार्य का संचालन, आवश्यकता पड़ने पर माॅक पोल व वास्तविक मतदान के दौरान इवीएम को बदलना, पोलिंग के दौरान बरती जाने सावधानियां, मतदान समाप्ति के बाद विविध प्रपत्रों व इवीएम को सिलिंग के तरीके सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें