खूंटी
बिरसा कॉलेज परिसर में शुक्रवार को मतदान अधिकारी तृतीय को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में कुल 791 मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हुए. उन्हें मतदाताओं से मतदान पर्ची प्राप्त कर अमिट स्याही का अवलोकन करने के बाद इवीएम के कंट्रोल यूनिट का बटन दबाकर मतदान कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया. उन्हें पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन की प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी गयी. माॅक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति व पैकेटिंग संबंधी प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान इवीएम, वीवीपैट द्वारा मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराने के पश्चात इवीएम, वीवीपैट का हैंडस ऑन कराया गया. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.
थानों में जमा करें अपने-अपने शस्त्र
जिला स्क्रीनिंग शस्त्र समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को हुई. इसमें उपायुक्त लोकेश मिश्र और एसपी अमन कुमार ने जिला स्तर पर प्राधिकृत दंडाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र का थानावार सत्यापन की समीक्षा की. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को शस्त्र धारकों को नोटिस देकर शस्त्र को थाना में जमा कराने का निर्देश दिया.
वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम
स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम थीम पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने की अपील किये.