पीठासीन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन पदाधिकारियों को बिरसा कॉलेज और लोयोला इंटर कॉलेज में अलग-अलग प्रशिक्षण दिया गया.
खूंटी लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन पदाधिकारियों को बिरसा कॉलेज और लोयोला इंटर कॉलेज में अलग-अलग प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें डिस्पैच सेंटर से लेकर कलेक्शन सेंटर तक निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा डिस्पैच सेंटर से मतदान के दिन केंद्र और मतदान के बाद कलेक्शन सेंटर पर कार्य निष्पादन व दायित्वों से पीठासीन पदाधिकारियों को अवगत कराया. चुनाव कार्य में उपयोग में लाये जानेवाले विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी गयी. प्रपत्रों को भरने में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया. पीठासीन पदाधिकारियों को मॉक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति के बाद प्रपत्रों की पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया. पीठासीन पदाधिकारियों को इवीएम के माध्यम से मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया. इससे पूर्व चुनाव कार्य संपादन से संबंधित 50 प्रश्नों के माध्यम से पीठासीन पदाधिकारियों की कार्यकुशलता की जांच के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गयी. मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार ओझा, विष्णुनंद तिवारी, देवेंद्र गोप, श्रवण बारला, पुरुषोत्तम नाथ प्रसाद, रविरमण त्रिपाठी सहित 30 मास्टर ट्रेनरों ने पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है