खूंटी
लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बिरसा कॉलेज परिसर में मतदान अधिकारी प्रथम के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 676 मतदान अधिकारी प्रथम को विस्तार से मतदान संपन्न कराने की जानकारी दी गयी. डीडीसी श्याम नारायण राम ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान चुनाव प्रक्रिया की तमाम बारीकियों को अच्छी तरह से समझ लें. किसी भी बिंदु पर संदेह की स्थिति में मास्टर ट्रेनरों से पूछ-ताछ कर अपनी शंका का समाधान कर लें. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के कार्य को सफलता के साथ निष्पादन में मतदान अधिकारी प्रथम की अहम भूमिका होती है. मतदान अधिकारी प्रथम की एक मामूली गलती से पूरी मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है. एसडीओ अनिकेत सचान ने कहा कि चुनाव कार्य की प्रक्रियाओं का सफलता के साथ निष्पादन टीमवर्क पर निर्भर करता है. आप सभी को निर्वाचन कार्य संबंधित सभी प्रक्रियाओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी है. ताकि त्रुटिरहित चुनाव कार्य संपन्न हो सके. मतदान अधिकारी प्रथम को पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन की प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी गयी. उन्हें माॅक पोल, सिलिंग, वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति व पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान इवीएम, वीवीपैट द्वारा मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराने के पश्चात् इवीएम, वीवीपैट का हैंडस ऑन कराया गया. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप और अन्य उपस्थित थे.