महिला मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग ने बुधवार को बिरसा कॉलेज खूंटी परिसर में पोलिंग-टू एवं पोलिंग-थ्री महिला मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया.
खूंटी़ लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग ने बुधवार को बिरसा कॉलेज खूंटी परिसर में पोलिंग-टू एवं पोलिंग-थ्री महिला मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक ने अलग-अलग महिला मतदान कर्मियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्हें मतदान प्रक्रिया के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों से अवगत कराया गया. विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी देते हुए संधारण की विधि से अवगत कराया गया. इस दौरान निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान अपने कार्य तथा दायित्व से अवगत होकर चुनाव प्रक्रियाओं के संबंध में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें. ताकि कार्य निष्पादन में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. प्रश्नोत्तर के द्वारा महिला मतदान कर्मियों का टेस्ट भी लिया गया. प्रशिक्षण के दौरान महिला मतदान कर्मियों को पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया. माॅक पोल, सिलिंग वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति एवं पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. इस दौरान इवीएम, वीवीपैट द्वारा मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए इवीएम, वीवीपैट का हैंडस ऑन कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है