खूंटी जिले में शान से फहराया गया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में शान से तिरंगा फहराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 9:07 PM

प्रतिनिधि, खूंटी : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में शान से तिरंगा फहराया गया. जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड में सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान सहित अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया. कचहरी मैदान में उपायुक्त लोकेश मिश्र ने झंडा फहराया. इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया और तिरंगे को सलामी दी गयी. उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण किया. उन्होंने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए जिले की अब तक की उपलब्धियों को बताया. वहीं भविष्य के योजनाओं की जानकारी दी. उपायुक्त ने जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया. उन्होंने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले अधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया. जिला मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों ने भी झंडा फहराया. खूंटी क्लब और नेताजी चौक परिसर में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने झंडोत्तोलन किया. वहीं सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने तिरंगा फहराया. वहीं अन्य सभी कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख ने झंडोत्तोलन किया. स्कूल और कॉलेज में प्राचार्य ने तिरंगा फहराया. कर्रा में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस : कर्रा. प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय तथा शिक्षण संस्थान में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय कर्रा में प्रमुख अंजनी मिंज, कर्रा चौक परिसर में समाजसेवी विनोद भगत, वन विभाग कर्रा में रेंजर सुरेन्द्र कुमार, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कर्रा में वार्डेन रश्मि कुमारी, प्लस टू हाई स्कूल कर्रा में प्रिंसिपल महेश्वर प्रधान, कर्रा थाना परिसर में थाना प्रभारी मनीष कुमार, थाना परिसर जरियागढ़ में थाना प्रभारी राजू कुमार, आरसी बालक मध्य विद्यालय कर्रा में जिप उपाध्यक्ष मंजू देवी, पटेल बीएड कॉलेज काटमकुकु लोधमा में प्रिंसिपल डॉ अनुराधा कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रा में डॉ शकील अहमद, बीआरसी कर्रा में बीइइओ, भ्रमणशील पशु चिकित्सा कार्यालय में डॉ सौरभ आनंद, लैम्पस कर्रा में समाजसेवी विनोद प्रसाद, पंचायत भवन लोधमा में मुखिया मंजुला उरांव, पंचायत भवन कच्चाबारी में मुखिया ज्योति मिंज, पंचायत भवन बमरजा में मुखिया अनूप कुजूर, पंचायत भवन मेहा में मुखिया अजय खलखो, हाकाजांग पंचायत भवन में मुखिया शांति तिर्की ने परे राष्ट्रीय सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया. रनिया में धूमधाम से फहराया गया तिरंगा : रनिया. स्वतंत्रता दिवस पर रनिया प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से तिरंगा फहराया गया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख, थाना में प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी आलोक बाड़ा, सीआरपीएफ कैंप रनिया तथा सोदे में इंस्पेक्टर, प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, वन विभाग कार्यालय में रेंजर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डेन, टोकन पिकेट में एसआइ, विद्या विहार पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल राजकुमार नाग तथा चेरो आदिवासी महासभा के प्रद्युम्न सिंह ने झंडोत्तोलन किया गया. वहीं रनिया बीडीओ प्रशांत डांग और रनिया थाना प्रभारी को खूंटी कचहरी मैदान में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रनिया ब्लॉक मैदान, हटनाडा मैदान तथा सर्वो मैदान में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल का आयोजन किया गया. जिसमें तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, बीडीओ प्रशांत डांग, थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने खिलाड़ियों के बीच जर्सी और खेल सामग्री का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version