मुरहू में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत रैली निकाल कर की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 10:06 PM

प्रतिनिधि, खूंटी : मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में मंगलवार को जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खूंटी के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत रैली निकाल कर की गयी. जेएसएसवीबी के प्रभारी निदेशक राजेश शर्मा ने कहा राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की शान है. हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि हम अपने घरों में शान से तिरंगा फहराएं और उसे झुकने न दें. डॉ डीएन तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज की महता से रू-ब-रू कराते हुए बच्चों में देश के प्रति जोश भरने का काम किया. एपीओ शशि प्रकाश व संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने भी छात्र-छात्राओं को 78वें स्वतंत्रता दिवस को उत्सव के रूप में मनाते हुए एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को कहा. इसके बाद विद्यार्थियों ने प्रखंड परिसर तक रैली निकाली. छात्र-छात्राएं काफी जोश के साथ देशभक्ति नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम में बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने भी तिरंगा यात्रा में शामिल होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. मौके पर राहुल कुमार, युधिष्ठिर बारला, अंकित कुमार, मुचिराय मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे. बिरसा कॉलेज से निकली तिरंगा यात्रा : हर घर तिरंगा अभियान बिरसा कॉलेज में एनएसएस के विद्यार्थियों ने आयोजित किया. कॉलेज परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. वहीं स्वतंत्रता दिवस के पूर्व कॉलेज में पेंटिंग, निबंध, नाटक, सोलो व ग्रुप देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो जे किड़ो, प्रोग्राम आफिसर डॉ पुष्पा सुरीन, प्रो सीके भगत, प्रो जेबी कुजूर, राजकुमार गुपता, डॉ के मिंज, प्रो अनंत राम सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version