15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी से परेशानी, पेयजल की किल्लत

लू लगने व मौसमी बीमारी से परेशानी

प्रतिनिधि, खूंटी जिले में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने खूंटी में पहले इतनी गर्मी कभी-भी महसूस नहीं की. पहले अक्सर अधिक धूप पड़ने पर दूसरी बेला झमाझम बारिश हुआ करती थी. जिसके बाद मौसम सुहाना हो जाया करता था. इस वर्ष आधा जून समाप्त हो जाने के बाद भी अब तक एक दिन भी बारिश नहीं हुई है. लगातार धूप और गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग लू लगने और बीमार पड़ने की शिकायत कर रहे हैं. लू लगने और मौसमी बीमारी से पूरा अस्पताल पट गया है. सदर अस्पताल में सभी बेड फूल हैं. प्रतिदिन 70 से 80 मरीज गर्मी से बीमार होने की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. पानी की समस्या से परेशान हैं शहरवासी : गर्मी पड़ने से शहरवासियों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. एक ओर भयंकर गर्मी और दूसरी ओर लोग पानी को तरस रहे हैं. शहर को पानी की आपूर्ति करनेवाली तजना बराज भी सूख गया है. जिसके कारण शहरी जलापूर्ति प्रभावित हो गयी है. अब नगर पंचायत द्वारा आवश्यकता के अनुसार टैंकर से जलापूर्ति शुरू की गयी है. शहर के ड्राई जोन में कुएं और चापानल पूरी तरह से सूख चुके हैं. जिसके कारण उस क्षेत्र के लोग सिर्फ नगर पंचायत की जलापूर्ति पर निर्भर हैं. अब उनके पास टैंकर से मिलने वाले पानी का ही सहारा है. कई सक्षम लोग पानी खरीद कर अपना काम चला रहे हैं. नगर पंचायत छह टैंकरों से जलापूर्ति कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें