खूंटी से पीएलएफआइ के 2 सदस्य गिरफ्तार, एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडूंग बोदरा के लिए करते थे काम

खूंटी से पुलिस ने पीएलएफआइ के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों उग्रवादी एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडूंग बोदरा के लिए काम करते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:12 PM
an image

खूंटी जिला पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र से पीएलएफआइ के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये सदस्यों में सामू मुंडा और बोयर सिंह पूर्ति शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा, दो गोली, पीएलएफआइ का पर्चा और लेवी के 2000 रुपये बरामद किया है.

एसडीपीओ वरुण रजक ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दोनों पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडूंग बोदरा के गिरोह के सदस्य हैं. दोनों अड़की के कोचांग, तुबिल, मुचिया और डोल्डा क्षेत्र में एरिया कमांडर लंबू के कहने पर संगठन के नाम पर लोगों के बीच दहशत फैलाने और लेवी वसूलने का काम करते थे.

पुलिस को सूचना मिली थी कि वे लेवी वसूलने आनेवाले हैं. सूचना के आधार पर परीक्ष्यमान डीएसपी रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया. दल ने डोल्डा बागड़ी मोड़ के पास से उन्हें संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार की. जांच करने पर उनके पास से हथियार, पर्चा और रुपये बरामद हुआ.

गिरफ्तार बोयर सिंह पूर्ति के खिलाफ अड़की में दो और मुरहू में एक मामला दर्ज है. वहीं सामू मुंडा के खिलाफ भी मुरहू में एक मामला दर्ज है. छापामारी दल में परीक्ष्यमान डीएसपी रामप्रवेश कुमार, पुलिस निरीक्षक किसुन दास, अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक रौशन खाखा और सशस्त्र बल शामिल थे.

Exit mobile version