चोर गिरोह के दो सदस्यों को जेल

शहर में चोरी करनेवाले गिरोह के दो और सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:17 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी : शहर में चोरी करनेवाले गिरोह के दो और सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में खूंटी महादेव टोली निवासी नितिन नायक और अजय नायक शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से चोरी की टीवी बरामद की है. इसकी जानकारी एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि वे अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. नितिन नायक जतन ज्वेलरी, कर्रा और तोरपा रोड चेकनाका के पास बंद घर से चोरी की घटना में शामिल था. वहीं गिरफ्तार आरोपियों से एक राज नायक उर्फ रीझा नायक अब भी फरार है. गिरोह के चार सदस्य बिट्टू नायक, मयंक नायक, मिठू नायक उर्फ कार्तिक और सोनू महतो को बुधवार को जेल भेजा जा चुका है. आरोपियों की गिरफ्तारी में खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नितेश कुमार गुप्ता, मंटू कुमार, अगस्टीन लुगून और सशस्त्र बल शामिल थे. चोरी का प्रयास करते पकड़े गये लोगों को जेल : कर्रा रोड नवाटोली से निर्माणाधीन मकान में चोरी करने के आरोप में स्थानीय लोगों द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंपे गये आरोपी नीरज वर्मा को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी नीरज वर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का तांबा का तार और चोरी में प्रयुक्त सामान को बरामद किया है. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि आरोपी ने चोरी करने की बात को स्वीकार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version