profilePicture

टैंकर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, कमड़े निवासी व्यक्ति की मौत

खूंटी में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली दुर्घटना रांची-खूंटी मार्ग में हुई.

By CHANDAN KUMAR | March 13, 2025 7:59 PM
an image

दूसरे हादसे में चेचिस वाहन ने स्कूटी में मारा धक्का, बुजुर्ग की मौत

प्रतिनिधि, खूंटी

खूंटी में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली दुर्घटना रांची-खूंटी मार्ग में हुई. इसमें एक टैंकर ने बाइक चालक को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान रांची के शिव नगर कमड़े निवासी भोला प्रसाद (44) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार भोला प्रसाद बाइक से खूंटी से रांची की ओर जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से जा रहे एक टैंकर ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरी घटना भी रांची-खूंटी मार्ग में गायत्री नगर के पास हुई. इसमें गायत्री नगर निवासी आसन कुमार (62) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह अपनी स्कूटी से खूंटी से घर जा रहे थे. इसी क्रम में उनको भी पीछे से एक चेचिस वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोग उन्हें पास के ही एक निजी अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. आसन कुमार रांची में लघु सिंचाई विभाग से दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे. उनके निधन के बाद परिजनों ने आक्रोश व्यक्त किया है. परिजनों ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था बेहद खराब है. इसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है और लोग जान गंवा रहे हैं.

ट्रेलर से दबने पर चालक की मौत :

अड़की थाना क्षेत्र के कोरवा-कुचाई पथ में बडानी घाटी के सौड़ीहातू में बुधवार को अनियंत्रित होकर गिरे ट्रेलर में दबकर चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के सजहा गांव निवासी राकेश साहू (29) के रूप में की गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. ज्ञात हो कि बुधवार को ट्रेलर अनियंत्रित होकर 200 फीट नीचे खाई में गिर गया था. इसमें चालक दब गया था. लगभग 20 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार ट्रेलर सीमेंट लोड कर सराइकेला से खूंटी जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version