तोरपा शहरी क्षेत्र में घुसा हाथी, कई घरों को किया ध्वस्त

दो जंगली हाथी मंगलवार की रात तोरपा शहरी क्षेत्र में घुसकर उत्पात मचाया. लगभग एक बजे रात में दो हाथी जामटोली गांव में घुसे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 4:56 PM
an image

विधायक ने लिया जायजा, वन विभाग को दिया निर्देश

प्रतिनिधि, तोरपा

दो जंगली हाथी मंगलवार की रात तोरपा शहरी क्षेत्र में घुसकर उत्पात मचाया. लगभग एक बजे रात में दो हाथी जामटोली गांव में घुसे. ग्रामीणों ने मिलकर हाथियों को खदेड़ दिया. जामटोली की तरफ से होते हुए जंगली हाथी सिरूम टोली पहुंचे, यहां रुकमनी के घर की दीवार को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद बुधवा सिंह की बारी में घुसकर उत्पात मचाया. उत्पात मचाने के बाद बैकुंठ शारंगी की चाहरदीवारी को तोड़ दिया. यहां से निकलने के बाद जंगली हाथी देवी मंडप होते हुए संत अन्ना स्कूल पहुंचा. संत अन्ना स्कूल की बाउंड्री को तोड़कर अंदर घुसा. स्कूल के कैम्पस में घुसने के बाद स्कूल के पीछे की चहारदीवारी को तोड़कर बाहर निकला और बांस टोली होते हुए जंगल की ओर निकल गया. शहरी क्षेत्र में जंगली हाथी के आने की खबर पाकर रात में ही आसपास के लोग घर से बाहर निकल पड़े. किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भी पहुंची. पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए हाथी को भागने की दिशा में पीछे-पीछे गयी.

विधायक ने लिया जायजा :

तोरपा शहरी क्षेत्र में उत्पात मचाने की खबर सुनकर बुधवार को विधायक सुदीप गुड़िया प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने नुकसान का जायजा लिया. संत अन्ना स्कूल पहुंच कर तोड़ी गयी चहारदीवारी को देखा. विधायक ने वन विभाग को जंगली हाथी की ओर से किये गये नुकसान के बदले जल्द मुआवजा देने को कहा. मौके पर वन विभाग के कर्मियों को जल्द से जल्द आवेदन लेकर मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version